A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड गोल्डन ग्लोब: अल्फोंसो कुआरोन की 'रोमा' ने 2 पुरस्कार जीते

गोल्डन ग्लोब: अल्फोंसो कुआरोन की 'रोमा' ने 2 पुरस्कार जीते

'रोमा' फिल्म अल्फोंसो के जीवन की घटनाओं से प्रेरित है जिसे उन्होंने 1970 के दशक में मेक्सिको में अनुभव किया जहां वह मजबूत महिलाओं के बीच बड़े हुए और उनमें केवल अल्फोंसो की मां ही नहीं बल्कि उनकी नैनी, लिबो भी शामिल थीं।

<p>गोल्डन ग्लोब</p>- India TV Hindi गोल्डन ग्लोब

लॉस एंजेलिस: फिल्मकार अल्फोंसो कुआरोन की मेक्सिको की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'रोमा' ने 76वें गोल्डन ग्लोब समारोह में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा का पुरस्कार जीता है। अल्फोंसो कुआरोन ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान भी हासिल किया है। यहां रविवार को एक समारोह में अल्फोंसो ने तालियों की गूंज के बीच पुरस्कार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म के निमार्ताओं के साथ-साथ नेटफ्लिक्स को 'इस बेहद असंभावित फिल्म को मुख्यधारा में लाने के लिए' धन्यवाद दिया। 

उन्होंने फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियों यलिट्जा अपारिसियो और मरीना डे टेवीरा की प्रशंसा करते हुए कहा, "मुझे इस पुरस्कार को स्वीकार करने में थोड़ा बेईमानी जैसा महसूस हो रहा है क्योंकि मैंने सबसे अधिक जो कुछ किया वह सिर्फ इन अभिनेत्रियों को काम करते देखना और आनंद लेना था।"

यह फिल्म अल्फोंसो के जीवन की घटनाओं से प्रेरित है जिसे उन्होंने 1970 के दशक में मेक्सिको में अनुभव किया जहां वह मजबूत महिलाओं के बीच बड़े हुए और उनमें केवल अल्फोंसो की मां ही नहीं बल्कि उनकी नैनी, लिबो भी शामिल थीं।

अपने देश मेक्सिको को सलाम करते हुए अल्फोंसो ने कहा, "वास्तव में यह फिल्म लिबो द्वारा, मेरी मां और मेरे परिवार द्वारा निर्देशित की गई है और शायद इससे भी महत्वपूर्ण इस जगह द्वारा जो बहुत ही जटिल स्थान है, इसने मुझे आकार दिया और बनाया है।"

इसे भी पढ़ें-

सैफ से अलग होने के 15 साल बाद छलका अमृता सिंह का दर्द, बताया- बिना पिता के कैसे दो बच्चों को पाला 

आखिरी कीमोथैरिपी का जश्न मनाते दिखें आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप