Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'उरी' से लेकर 'मणिकर्णिका' तक जनवरी 2019 में होने वाली हैं ये फिल्में रिलीज

'उरी' से लेकर 'मणिकर्णिका' तक जनवरी 2019 में होने वाली हैं ये फिल्में रिलीज

साल 2019 के पहले महीने में कुछ बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जानिए इन फिल्मों के बारे में।

Upcoming Bollywood Movies- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Upcoming Bollywood Movies

साल 2018 में बॉलीवुड फैन्स के लिए काफी शानदार गया है। इस साल कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं। दर्शकों को हर तरह की कहानी देखने को मिली। 2018 में 13 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं। 2018 के बाद अब 2019 में भी कई शानदार फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। 2019 की शुरुआत दी बेहतरीन फिल्मों से होने वाली है। साल के पहले महीने में सभी को कंगना रनौत की मणिकर्णिका से लेकर विक्की कौशल की उरी तक जनवरी में रिलीज होने वाली है। तो आइए आपको बताते हैं जनवरी के महीने में आप कौन-कौन सी मूवी देख सकते हैं।

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: 11 जनवरी

अनुपम खेर और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'द एक्सीडेंट प्राइम मिनिस्टर' का सभी को बेसब्री से इंतजार था। यह संजय बारु की दिखी किताब पर बनाई गई है। फिल्म में पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलेगा। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह और उनके कैबिनेट के इर्द-गिर्द कहानी है। द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को विजय गुट्टे ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अनुपम खेर महमोहन सिंह, सुजैन बर्नर्ट सोनिया गांधी, अहाना कुमरा प्रियंका गांधी, अर्जुन माथुर राहुल गांधी और अक्षय खन्ना संजय बारु का किरदार निभा रहे हैं। 

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक: 11 जनवरी

पिछले साल अपनी बेहतरीन एक्टिंग से विक्की कौशल बॉलीवुड में सभी के फेवरेट बन गए हैं। 2018 के बाद अब 2019 में भी विक्की कौशल अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं। विक्की कौशल की  जनवरी में 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज होने वाली है। ऊरी 2016 में इंडियन आर्मी के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी कहानी है। इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ऊरी में विक्की कौशल के अलावा परेश रावल, यामी गौतम और टीवी एक्टर मोहित रैना नजर आने वाले हैं।

अमावस- 11 जनवरी:
 

नरगिस फाकरी बड़े पर्दे पर एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'अमावस' का ट्रेलर लोगों को रोंगटे खड़े कर चुका है। यह एक हॉरर कहानी है। फिल्म में नरगिस के अपोजित सचिन जोशी नजर आने वाले हैं।

ठाकरे- 25 जनवरी

वेब सीरीज के जरिए सभी का दिल जीत चुके नवाजुद्दीन सिद्दकी दोबारा से मूवी 'ठाकरे' के जरिए लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। नवाजुद्दीन इस फिल्म में दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में अमृता राव भी नजर आने वाली हैं।

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी- 25 जनवरी

कई कॉन्ट्रोवर्सी में फंसने के बाद कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' इस जनवरी में रिलीज होने के लिए तैयार है। मूवी में रानी लक्ष्मीबाई ने कैसे झांसी को ईस्ट इंडिया कंपनी से बचाने के लिए लड़ाई की थी, दिखाया गया है। इस फिल्म से कंगना रनौत बॉलीवुड में डॉयरेक्टर की तरह भी डेब्यू कर रही हैं। ट्रेलर देखने के बाद सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

चीट इंडिया- 25 जनवरी:
 

इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चीट इंडिया' भी इस महीने रिलीज हो रही है। फिल्म का कॉंसेप्ट काफी शानदार है। फिल्म में एजुकेशन रैकेट को लेकर कहानी दिखाई गई है। इमरान हाशमी एजुकेशन रैकेट राकेश सिंह का किरदार निभा रहे हैं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

RD Burman special: पंचम दा ने फ्लाइट में कंपोज किया था 'ये जो मोहब्बत है'

दीपिका पादुकोण के रिसेप्शन में नहीं आए थे रणबीर कपूर, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Latest Bollywood News