A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘पद्मावती’ विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, सेंसर बोर्ड को दिया ये आदेश

‘पद्मावती’ विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, सेंसर बोर्ड को दिया ये आदेश

कांग्रेस और भाजपा सहित कुछ हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए इतिहास को तोड़-मरोड़ पेश किया गया है और साथ ही पद्मावती का गलत तरीके से चित्रण किया गया है।

padmavati- India TV Hindi Image Source : PTI padmavati

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण राजपूत रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं।

न्यायालय ने कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) अभी तक इसके प्रमाणन पर फैसला नहीं कर पाया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर रावल रतन सिंह और रणवीर सिंह आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह फिल्म कई विवादों से घिरी रही है। कांग्रेस और भाजपा सहित कुछ हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए इतिहास को तोड़-मरोड़ पेश किया गया है और साथ ही पद्मावती का गलत तरीके से चित्रण किया गया है। वहीं, भंसाली ने इन आरोपों को खारिज किया है।

Latest Bollywood News