A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दिलीप कुमार के बंगले को हड़पने की कोशिश, सायरा बानो ने PM नरेंद्र मोदी से मिलने की लगाई गुहार

दिलीप कुमार के बंगले को हड़पने की कोशिश, सायरा बानो ने PM नरेंद्र मोदी से मिलने की लगाई गुहार

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के बंगले के दो प्लॉट पर मालिकाना हक का झूठा दावा करने वाले बिल्डर समीर भोजवानी की रिहाई के मद्देनजर मशहूर अभिनेता की पत्नी सायरा बानो ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात का अनुरोध किया है।

 Saira Banu, Dilip Kumar- India TV Hindi Saira Banu, Dilip Kumar

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के बंगले के दो प्लॉट पर मालिकाना हक का झूठा दावा करने वाले बिल्डर समीर भोजवानी की रिहाई के मद्देनजर मशहूर अभिनेता की पत्नी सायरा बानो ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात का अनुरोध किया है।

दिलीप कुमार का बंगला बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित है। रविवार को दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से सायरा बानो ने यह अनुरोध किया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं सायरा बानो खान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करती हूं। भू माफिया समीर भोजवानी जेल से छूट गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस द्वारा आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पद्म विभूषण से सम्मानित व्यक्ति को धन और बल से धमकी दी जा रही है। आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है।’’

इसी बारे में बात करते हुए सायरा जी ने कहा :

दिलीप साहब की मुंबई पाली हिल, बांद्रा वेस्ट की प्रॉपर्टी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। बिल्डर समीर भोजवानी जो की राजनीति से जुड़ा हुआ है। काफी समय से हमारे पर दवाब बना रहा है। यह प्रॉपर्टी दिलीप साहब की है और उनकी बेहतरीन यादें इससे जुडी हुई हैं। हमारी इच्छा है की यहाँ दिलीप साहब से जुड़ा एक म्यूजियम बनाया जाए। पर समीर भोजवानी की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा है।

इसके बाद सायरा बानो ने कहा कि- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस पहले इस बात का आश्वासन दिया था कि समीर शांतिपूर्ण तरह से प्रॉपर्टी के मामले को सुलझाएगा पर ऐसा नहीं हुआ। अभी जब से समीर बेल पर जेल से बाहर आया है हमारे लिए परेशानिया और भी बढ़ गयी हैं। देवेन्द्र फड़नवीस जी को कॉंटेक्ट किया पर कोई हल नही निकल पाया है इसलिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ट्वीट किया। उम्मीद है की वो मदद करेंगे। दिलीप साहब की तबियत पिछले काफी समय से ठीक नहीं है। उसका एक कारण यह प्रॉपर्टी मामला और समीर भोजवानी है।

इससे पहले इस साल सायरा बाने ने पुलिस से संपर्क किया था और भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जनवरी में मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दिग्गज अभिनेता के बंगले को कथित रूप से हड़पने की कोशिश के लिए बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस अधिकारियों को संदेह था कि भोजवानी ने संपत्ति के फर्जी कागजात तैयार कराए थे। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। ईओडब्ल्यू की टीम ने भोजवानी के बांद्रा स्थित आवास पर छापा मारा जहां से चाकू और छुरे सहित हथियार बरामद किए गए।

भोजवानी को आर्थिक अपराध शाखा ने इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था।

Also Read:

विनोद खन्ना की पहली पत्नी और अक्षय खन्ना की मम्मी गीतांजलि खन्ना का निधन

अमिताभ बच्चन-आमिर खान ने ईशा अंबानी की शादी में परोसा था खाना, अभिषेक बच्चन ने बताया कारण

अबराम खान के पैदा होने पर दीपिका पादुकोण ने खरीदे थे उनके लिए कपड़े, देखें शाहरुख खान का Video

 

 

Latest Bollywood News