A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्टिंग के बाद अब रवीना ने इस फील्ड में आजमाया हाथ

एक्टिंग के बाद अब रवीना ने इस फील्ड में आजमाया हाथ

एच2फोटो नामक यह प्रदर्शनी जहांगीर आर्ट गैलरी में 25 मई से शुरू होगी और यह 29 मई को समाप्त होगी।

<p>रवीना टंडन</p>- India TV Hindi Image Source : PTI रवीना टंडन

मुंबई: अभिनेत्री रवीना टंडन 75 वन्यजीव फोटोग्राफरों के साथ वन्यजीवन से जुड़ी अपनी फोटोग्राफी पदर्शित करेंगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देना है। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, "वन्यजीवन मेरा जुनून है और कैमरे पर इसे कैप्चर करने के क्षण बेहद रोमांचक होते हैं। जंगल के लिए प्यार और हमारी खूबसूरत धरती पर जो कुछ भी है, जिसे इंसान धीरे-धीरे बर्बाद कर रहा है, उसे सुरक्षित रखने के लिए मैं प्रोजेक्ट एक्वेरियस जैसी पहल से जुड़ी हूं।"

एच2फोटो नामक यह प्रदर्शनी जहांगीर आर्ट गैलरी में 25 मई से शुरू होगी और यह 29 मई को समाप्त होगी।

रवीना ने कहा, "पर्यावरण संरक्षण इस समय की बड़ी जरूरत है क्योंकि बहुत-सी प्रजातियां पहले से ही विलुप्त हो चुकी हैं और मनुष्यों और जानवरों के बीच के संघर्ष में हम इन खूबसूरत पशुओं में से कई को खोने के कगार पर हैं।"

Latest Bollywood News