A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड तो इसलिए बेटी आदिरा को लेकर चिंतित थीं रानी मुखर्जी, पति के कारण 'हिचकी' से कर रही हैं वापसी

तो इसलिए बेटी आदिरा को लेकर चिंतित थीं रानी मुखर्जी, पति के कारण 'हिचकी' से कर रही हैं वापसी

रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। बेटी आदिरा के जन्म के बाद रानी की यह पहली फिल्म है। बता दें कि वह एक बार फिर से काम शुरु करने को लेकर काफी असमंजस में थीं लेकिन अपने फिल्म निर्माता पति आदित्य चोपड़ा...

Adira Rani- India TV Hindi Adira Rani

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। बेटी आदिरा के जन्म के बाद रानी की यह पहली फिल्म है। बता दें कि वह एक बार फिर से काम शुरु करने को लेकर काफी असमंजस में थीं लेकिन अपने फिल्म निर्माता पति आदित्य चोपड़ा से मिले प्रोत्साहन से काम को लेकर प्रेरित हुईं और उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन उनकी बेटी अपने कामकाजी माता-पिता के लिए गर्व करेगी। रानी ने बताया कि उनसे ज्यादा उनके पति आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि वह दोबारा काम पर लौटे।

रानी मुखर्जी ने हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे अपनी बेटी को घर पर छोड़ने की चिंता थी क्योंकि यह उसके लिए नया वातावरण था। यह एक द्धंद था और प्रत्येक कामकाजी महिला को इस तरह की चिंता होती है।’’ रानी ने कहा, ‘‘बेटी जल्दी ही इसके लिए अभ्यस्त हो जाएगी। मुझे पूरा भरोसा है कि आदिरा इसे समझ जाएगी कि उसके माता और पिता दोनों काम करने के लिए घर से बाहर जाते हैं। यह सामान्य बात है और कई बार वह इस बात पर गर्व महसूस करेगी।’’ भारत में बहुत सारी कामकाजी महिलायें मां बनने के बाद अपनी नौकरी छोड़ देती हैं, लेकिन रानी को लगता है कि अब चीजें बदल रही हैं और अब पिता भी अपने बच्चों की परवरिश के साथ जुड़़ रहे हैं।

रानी ने कहा, ‘‘लोग इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। यह एक तरह का संकोच है, जिसे दूर करने की जरूरत है। जाहिर है कि एक बच्चा अपनी मां से ज्यादा जुड़ाव रखता है, लेकिन अब पिता भी उसकी परवरिश पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।’’ रानी ने कहा कि समाज को पुरुषों का घर के कामकाज और बच्चे के पालन में सहयोग करने को लेकर जो गलत अवधारण है उसे दूर करना होगा।

Latest Bollywood News