A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोले रजनीकांत, हर बार की है मजबूती से वापसी

अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोले रजनीकांत, हर बार की है मजबूती से वापसी

रजनीकांत की किसी भी फिल्म का रिलीज होना उनके फैंस के लिए उत्सव से कम नहीं होती। हालांकि पिछले कुछ सालों से रजनीकांत की फिल्मों को नाकामी ही हासिल हो रही है। लेकिन अब इसे लेकर सुपरस्टार का कहना है कि समीक्षकों ने उन्हें कई बार खारिज करने की कोशिश की है लेकिन वह हर बार और मजबूती के साथ वापसी करते हैं।

Rajinikanth- India TV Hindi Rajinikanth

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की किसी भी फिल्म का रिलीज होना उनके फैंस के लिए उत्सव से कम नहीं होती। हालांकि पिछले कुछ सालों से रजनीकांत की फिल्मों को नाकामी ही हासिल हो रही है। लेकिन अब इसे लेकर सुपरस्टार का कहना है कि समीक्षकों ने उन्हें कई बार खारिज करने की कोशिश की है लेकिन वह हर बार और मजबूती के साथ वापसी करते हैं। रजनीकांत ने कहा कि उनकी कई फिल्में जैसे कि बेटी सौंदर्या की फिल्म ‘कोचाईदइयां’ और के एस रविकुमार की ‘लिंगा’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं। अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘काला’ के ऑडियो लॉन्च के मौके पर बात कर रहे थे। संतोष नारायणन ने फिल्म में संगीत दिया है और निर्देशन पी रंजीत ने किया है।

रंजीत ने ही रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ का निर्देशन किया था। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा, “मैंने रंजीत को आगाह किया था कि ‘काला’ रजनीकांत शैली की फिल्म होनी चाहिए और ‘कबाली’ से अलग होनी चाहिए जो रंजीत की अपनी शैली की फिल्म थी।’ रजनीकांत ने साथ ही ‘ काला ’ के अपने सह कलाकार नाना पाटेकर की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मेरे पूरे करियर में, खलनायकों के रूप में केवल दो कलाकारों ने मुझे चुनौती दी है। एक ‘बाशा’ में रघुवरन का मार्क एंटनी का किरदार और दूसरा ‘पदईयप्पा’ में राम्या कृष्णन का नीलांबरी का किरदार। अब नाना पाटेकर ने शानदार काम किया है। मुझे उनका अभिनय बेहतरीन लगा और मैंने उसका काफी लुत्फ उठाया।“

रजनीकांत ने अपने राजनीतिक दल के नाम की घोषणा एवं दूसरी जानकारियों को लेकर कहा कि तारीख अभी तय नहीं हुई है और तमिलनाडु के लिए ‘अच्छे दिन’ ज्यादा दूर नहीं हैं। रंजीत ने कहा कि ‘काला’ उन लोगों के लिए एक यादगार फिल्म होगी जिन्होंने भेदभाव का सामना किया है। उन्होंने कहा, “फिल्म ‘काला’ लोगों की अपनी फिल्म है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की एक महत्वपूर्ण फिल्म होगी जो असमानता की बात करती है।“ फिल्म में हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदारों में हैं। ‘काला’ 7 जून को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News