A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश पर बोलीं बेटी सौंदर्या

रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश पर बोलीं बेटी सौंदर्या

रजनीकांत के राजनीति में कदम रखने को लेकर पिछले लंबे समय से काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। लेकिन अब उनकी बेटी सौंदर्या ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, वह वक्त आने पर फैसला लेंगे।

rajinikanth- India TV Hindi rajinikanth

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में कदम रखने को लेकर पिछले लंबे समय से काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। लेकिन अब उनकी बेटी सौंदर्या ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, वह वक्त आने पर फैसला लेंगे। पिछले कुछ महीनों से रजनीकांत ने कई अवसरों पर राजनीति में प्रवेश के संकेत दिए, लेकिन उन्होंने इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई। राजनीति में पिता के प्रवेश के बारे में सौंदर्या ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं वही कहूंगी, जो डैड ने प्रशंसकों से कहा है। जब युद्ध का समय होगा, तो वह मैदान में होंगे।"

मई में रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा था कि अभी उनके लिए राजनीति में प्रवेश का समय नहीं आया है। रजनीकांत ने प्रशंसकों से तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा था, "मेरे पास मेरा पेशा है, मेरा काम है। मेरे पास कुछ जिम्मेदारियां हैं और आपके आपकी नौकरी है। अपनी-अपनी जगह वापस जाएं और अपना काम करें, जब युद्ध का समय होगा तो मिलेंगे।"

इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, "अगर भगवान की यही इच्छा होगी तो मैं राजनीति में शामिल होऊंगा।" हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनका समर्थन किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है। उन्होंने कहा था कि व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए। (चीन और भारत के बाद अब हांगकांग में भी आमिर की ‘दंगल’ का शानदार प्रदर्शन)

Latest Bollywood News