प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनेगी बायोपिक, विवेक ओबेरॉय करेंगे लीड रोल?
बायोपिक के दौर में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिदंगी पर फिल्म बनने वाली है और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आएंगे।
बायोपिक के दौर में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिदंगी पर फिल्म बनने वाली है और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आएंगे। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर फिल्म में प्रधानमंत्री बनेंगे और फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। विवेकानंद, जिनके खाते में कृष 3 (2013), ओमकारा (2006), कंपनी (2002) और साथिया (2002) है, इस फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं।
फिल्म को उमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे। फिलहाल इसका नाम फाइनल नहीं हुआ है। पहले खबरें आई थी कि परेश रावल प्रधानमंत्री के रोल में दिखेंगे। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को यह खबर कंफर्म भी की थी। उन्होंने कहा था- ''हम स्क्रिप्ट को लॉक कर रहे हैं और आशा है कि इसे जल्दी खत्म कर लेंगे और सितंबर या अक्टूबर में शूटिंग शुरू कर देंगे। स्क्रिप्ट फाइनल हो गया है और मैं इससे खुश हूं। यह बहुत चैलेंजिंग रोल होगा।''
उन्होंने यह भी कहा था- ''मैं आपको यह भी बता दूं कि कोई और नरेंद्र मोदी का रोल नहीं कर पाएगा। मुझे विश्वास है कि आपलोगों को मेरा परफॉर्मेंस अच्छा लगेगा। इंतजार करिए।''
आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसपर बहुत विवाद हो रहा है। यह फिल्म मनमोहन सिंह मीडिया सलाहाकार संजय बारू की किताब पर आधारित बताई जा रही है। मनमोहन सिंह के रोल में अनुपम खेर और संजय बारू के रोल में अक्षय खन्ना हैं।
Also Read:
Simmba box office collection Day 1: रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म, कमाए 20.72 Cr
Year Ender 2018: ये हैं साल की वो 5 फिल्में, जिनकी सफलता ने सबको चौंकाया