A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मां स्मिता पाटिल को लेकर भावुक हुए प्रतीक बब्बर, जताई ये इच्छा

मां स्मिता पाटिल को लेकर भावुक हुए प्रतीक बब्बर, जताई ये इच्छा

पिछले काफी वक्त से कई बायोपिक्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। अब दिवंगत अदाकारा स्मिता पाटिल की जिंदगी पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा हो रही है। ऐसे में अभिनेता प्रतीक बब्बर का कहना है कि अगर उनकी मां के जीवन पर फिल्म बनी तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा

Prateik Babbar- India TV Hindi Prateik Babbar

मुंबई: हाल ही अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। वैसे पिछले काफी वक्त से कई बायोपिक्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। अब दिवंगत अदाकारा स्मिता पाटिल की जिंदगी पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा हो रही है। ऐसे में अभिनेता प्रतीक बब्बर का कहना है कि अगर उनकी मां के जीवन पर फिल्म बनी तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा और वह चाहते हैं कि इसका नाम ‘एक थी स्मिता’ हो। प्रतीक ने हाल ही में कहा, “लोगों ने मेरी मां के जीवन पर फिल्म को लेकर बातें की है। और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। उनकी छोटी सी जिंदगी थी लेकिन वह असाधारण थी। यह खास है। उनपर फिल्म बनी तो मुझे काफी अच्छा लगेगा।“

हिंदी और मराठी सिनेमा की सबसे उम्दा अभिनेत्रियों में मानी जाने वालीं स्मिता ने एक दशक से थोड़ा ज्यादा लंबे अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्में कीं और अपनी बेजोड़ अदाकारी से खुद को भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर कर दिया। यह पूछे पर कि स्मिता की कहानी बयां करने को लेकर उन्हें किसी तरह की कोई शंका या चिंता है, प्रतीक ने कहा, “मुझे दिक्कत नहीं है। मुझे नहीं पता कि मेरा परिवार इसे कैसे लेता है। मैं इसके लिए हरी झंडी देने वाला अकेला इंसान नहीं हो सकता। यह पूरे परिवार का फैसला होगा। यह एक संवेदनशील विषय है। लेकिन एक खूबसूरत विचार जरूरत है।“

स्मिता ने राज बब्बर से शादी की थी और 1986 में महज 31 वर्ष की उम्र में वे दुनिया छोड़कर चली गईं। प्रतीक को जन्म देने के मुश्किल से दो हफ्ते के बाद ही कुछ स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया। 31 वर्षीय अभिनेता ने कहा, “मुझे अब भी उनकी बहुत याद आती है। वह काफी प्रेरणादायी रही हैं। मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं लेकिन मुझे वह ‘भूमिका’ में सबसे अच्छी लगीं।“ प्रतीक इस समय अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म ‘मुल्क’ के प्रचार के व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अलावा दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और तापसी पन्नू जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News