A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Padmaavat Box Office Collection: विरोध बेअसर, ‘पद्मावत’ ने दो दिन में की ताबड़तोड़ कमाई

Padmaavat Box Office Collection: विरोध बेअसर, ‘पद्मावत’ ने दो दिन में की ताबड़तोड़ कमाई

लोगों का मानना था कि इसके जबर्दस्त विरोध के चलते फिल्म की कमाई पर बुरा असर पड़ेगा, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है...

Padmaavat Box Office Collection- India TV Hindi Padmaavat Box Office Collection

मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ शुरू से ही विवादों में रही और कई संगठनों ने इसे रिलीज न होने देने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। लोगों का मानना था कि इसके जबर्दस्त विरोध के चलते फिल्म की कमाई पर बुरा असर पड़ेगा, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिन के अंदर ही 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। करणी सेना के जबर्दस्त विरोध के चलते फिल्म कई जगह सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने रिलीज होने के पहले दिन 16-17 करोड़ रुपये और दूसरे दिन लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 जनवरी को ‘पद्मावत’ ने जहां 16-17 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं 26 जनवरी को यह फिल्म लगभग 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। वहीं, पेड प्रीव्यूज से भी फिल्म ने लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इस तरह दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 26 जनवरी को नेशनल हॉलिडे होने की वजह से फिल्म ने जबर्दस्त कमाई की, जबकि 27 और 28 जनवरी को क्रमश: शनिवार और रविवार होने की वजह से इसकी कमाई बदस्तूर जारी रहने की संभावना है।

हालांकि फिल्म को विवादों के चलते घाटा भी हुआ है क्योंकि 26 जनवरी को इसने लगभग 20 प्रतिशत का बिजनेस खो दिया। दरअसल, विरोध-प्रदर्शनों और हिंसा के चलते अभी भी कुछ लोग थिएटर जाने से बच रहे हैं जिसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है। मुंबई में फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया है और अकेले इस शहर से ही ‘पद्मावत’ करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने जिस हिसाब से 26 जनवरी को प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए लग रहा है कि यह जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

Latest Bollywood News