मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, अमेरिका के लॉस एंजेल्स में चल रहा इलाज
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है और अब खबरों के मुताबिक उनकी तबीयत फिर खराब हो गई है। दरअसल, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, मिथुन इस समय अमेरिका के लॉस एंजेल्स में अपना इलाज करा रहे हैं।
Written by: India TV Entertainment Desk 29 Dec 2018, 15:54:22 IST
नई दिल्ली: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है और अब खबरों के मुताबिक उनकी तबीयत फिर खराब हो गई है। दरअसल, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, मिथुन इस समय अमेरिका के लॉस एंजेल्स में अपना इलाज करा रहे हैं। इस वक्त उनके साथ उनके बेटे महाक्षय और बहू मदालसा शर्मा हैं। मिथुन को अभी कुछ समय हॉस्पिटल में ही रहना होगा।
खबरों के मुताबिक, मिथुन पिछले कुछ समय से क्रॉनिक बैक पेन से जूझ रहे हैं। जब मिथुन को आराम नहीं मिला तो उनके परिवार ने उनका इलाज अमेरिका में कराने का तय किया। 2 साल पहले भी मिथुन इसी समस्या के लिए अमेरिका गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन को बैक पेन की समस्या तब शुरू हुई थी जब वो फिल्म लक में स्टंट के दौरान घायल हो गए थे। इसी साल मई में मिथुन की तबीयत खराब हुई थी।
India Tv पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें सिनेमा सेक्शन
Web Title: Mithun Chakraborty undergoes treatment for chronic backache in LA: मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, अमेरिका के लॉस एंजेल्स चल रहा इलाज