A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सिडनी फिल्म महोत्सव में दिखायी जायेगी ‘मंटो’, ‘महसमपुर’

सिडनी फिल्म महोत्सव में दिखायी जायेगी ‘मंटो’, ‘महसमपुर’

नंदिता की यह फिल्म लेखक की चार प्रमुख रचनाओं पर आधारित है। अपने उथल - पुथल से भरे जीवन में लेखक ने कई बेहतरीन रचनाएं कीं।

<p>मंटो</p>- India TV Hindi Image Source : PTI मंटो

मुंबई: सिडनी फिल्म महोत्सव में नंदिता दास की फिल्म ‘ मंटो ’ और कबीर चौधरी निर्देशित फिल्म ‘ महसमपुर ’ दिखायी जायेगी। ‘ मंटो ’ का हाल में कान फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने जाने माने लेखक मंटो का किरदार निभाया है। ‘ कान उन सर्टेन रिगार्ड ’ में प्रीमियर के दौरान फिल्म ‘ मंटो ’ की जबरदस्त तारीफ हुई।

नंदिता की यह फिल्म लेखक की चार प्रमुख रचनाओं पर आधारित है। अपने उथल - पुथल से भरे जीवन में लेखक ने कई बेहतरीन रचनाएं कीं। अपनी रचनाओं में उन्होंने 1947 में भारत - पाकिस्तान विभाजन के क्रूर पक्ष को भी उभारा। नंदिता ने बयान में कहा कि कान में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद सिडनी फिल्म महोत्सव में ‘ मंटो ’ को दिखाये जाने से बेहद खुश हूं। भारत में यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी।

‘ महसमपुर ’ फिल्म पंजाबी लोक गायकों चमकीला और अमरजोत की हत्या पर बनी है। वर्ष 1988 में दोनों को गोली मार दी गयी थी।

Latest Bollywood News