A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड IFFM 2017: ऐश्वर्या राय बच्चन को किया जाएगा सम्मानित

IFFM 2017: ऐश्वर्या राय बच्चन को किया जाएगा सम्मानित

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है। पिछली बार इस समारोह की थीम महिलाओं पर केंद्रित थी और बार इसी को आगे बढ़ाया जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म....

aish- India TV Hindi aish

मेलबर्न: मेलबर्न में आयोजित होने वाला आयोजित होने वाला आगामी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है। पिछली बार इस समारोह की थीम महिलाओं पर केंद्रित थी और बार इसी को आगे बढ़ाया जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'ए डेथ इन द गंज' और 'डॉक्टर रुक्माबाई' की स्क्रीनिंग के साथ यह फिल्म महोत्सव महिला सशक्तिकरण को और आगे ले जाएगा। महोत्सव का 8वां संस्करण 10 से 22 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। हालांकि इस वर्ष का विषय 'डायवर्सिटी इन सिनेमा' है, लेकिन निर्माताओं ने साथ ही पिछले वर्ष के महिला सशक्तिकरण के थीम को इस साल भी बढ़ावा देने का फैसला किया है।

फिल्म महोत्सव के निदेशक मितु भॉमिक लांगे ने कहा, "बीता वर्ष हमारे लिए महिला सशक्तिकरण का वर्ष था, जिसे हम इस बार भी जारी रखेंगे और महिला सशक्तिकरण की विषयवस्तु पर ध्यान केंद्रित रखेंगे।" (‘गोल्ड’ के प्रोड्यूसर का खुलासा, सिर्फ इस वजह से मौनी को मिली अक्षय की फिल्म)

उन्होंने कहा, "हमने महिला सशक्तिकरण के विचार के प्रतिबंबित करती सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया है। इनमें से कुछ अच्छे विषयों की फिल्में हैं और कुछ बेहतरीन महिला निर्माताओं की फिल्में चुनी गई हैं। महोत्सव में इन अलग-अलग आवाजों को प्रस्तुत करना सुखद होगा।" गौरतलब है कि बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन को आईएफएफएम में वैश्विक सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Latest Bollywood News