A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड डॉक्टर हाथी के निधन से सदमे में हैं बबिता जी, कहा- कल ही तो किया था साथ काम

डॉक्टर हाथी के निधन से सदमे में हैं बबिता जी, कहा- कल ही तो किया था साथ काम

डॉक्टर हाथी सिर्फ 37 साल के थे। उनका वजन काफी ज्यादा था इस वजह से वो अक्सर बीमार रहते थे।

<p>डॉक्टर हाथी और बबिता...- India TV Hindi डॉक्टर हाथी और बबिता जी

नई दिल्ली: सब टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डॉक्टर हंसराज हाथी सोमवार को इस दुनिया से रुख्सत हो गए। डॉक्टर हाथी को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टर हाथी उर्फ कवि कुमार आजाद की मौत से पूरी कास्ट सदमे में है। शो में बबिता जी का किरदार निभाने वाली टीवी कलाकार मुनमुन दत्ता ने कवि कुमार आजाद के निधन पर शोक जाहिर किया है।

इंस्टाग्राम पर उन्होंने कवि कुमार की कुछ तस्वीरें शेयर की है। और लिखा है- हम आपको कुछ ऐसे याद करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। हमेशा खुश रहने वाले इंसान जो मुस्कुराकर सबसे मिलते थे। उनके बात करने का अंदाज बहुत प्यारा था, वो सभी के बारे में अच्छा सोचते थे। हम दूर बैठकर आपका गाना सुना करते थे। आज आपके जाने के बाद हमें कैसा लग रहा है हम बयान नहीं कर सकते हैं। सेट पर आज सभी रो रहे थे। ये हमारे लिए बड़ा झटका है। हमने कल ही साथ में शूटिंग की थी। हम सब आपके साथ बिताया हुआ आखिरी पल याद कर रहे हैं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे हाथी भाई। आप उन अच्छे लोगों में से एक थे जिन्हें मैंने इस जिंदगी में जाना है। मैं खुशकिस्मत थी कि आपसे मुलाकात हुई। मेरे साथ स्पेशल सिंधी परांठा शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं सदमे में हूं।

बता दें, डॉक्टर हाथी सिर्फ 37 साल के थे। उनका वजन काफी ज्यादा था इस वजह से वो अक्सर बीमार रहते थे। जिस दिन उनकी मौत हुई उस दिन सुबह सुबह उन्होंने फोन करके बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वो शूट पर नहीं आ सकते हैं। लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी मौत की खबर आ गई।

Latest Bollywood News