Hindi News मनोरंजन भोजपुरी भोजपुरी फिल्म 'लागल रहा बताशा' 25 जनवरी को होगी रिलीज

भोजपुरी फिल्म 'लागल रहा बताशा' 25 जनवरी को होगी रिलीज

भोजपुरी फिल्मों में हास्य अभिनेता, खलनायक की भूमिका में नजर आए मनोज टाइगर इस फिल्म के लीड रोल में हैं। 

<p>भोजपुरी फिल्म</p>- India TV Hindi भोजपुरी फिल्म

पटना: वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'लागल रहा बताशा' इस साल गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व यानी 25 जनवरी को पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता संजीव कुशवाहा और निर्देशक आलोक विसेन को उम्मीद है कि यह फिल्म बक्स ऑफिस पर सफल होगी। उनका मानना है कि इस फिल्म का विषय एकदम अलग है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने पसंद किया है। ​बिहार में इस फिल्म को निरहुआ एंटरटेनमेंट रिलीज करेगी, जिसकी कहानी खुद मनोज टाइगर ने लिखी है। 

भोजपुरी फिल्मों में हास्य अभिनेता, खलनायक की भूमिका में नजर आए मनोज टाइगर इस फिल्म के लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्देशक आलोक ने बताया कि इस फिल्म की पटकथा गांव की नौटंकी में काम करने वाले एक आम युवक की है। 

आलोक कहते हैं कि फिल्म में आम्रपाली दुबे और मनोज टाइगर की अनोखी जोड़ी तो है ही, फिल्म की कहानी में नवीनता के अलावा फिल्मांकन में भी दर्शकों को भव्यता देखने को मिलेगी। फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है। 

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Koffee With Karan 6: शाहिद कपूर ने निक जोनस को दी ये सलाह, 45 साल की महिला को डेट कर चुके हैं ईशान खट्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का पहला लुक रिलीज, विवेक ओबेरॉय का लीड रोल