Hindi News इलेक्‍शन राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के 'हिंदुत्व ज्ञान' पर उठाए सवाल, PM मोदी ने दिया यह जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के 'हिंदुत्व ज्ञान' पर उठाए सवाल, PM मोदी ने दिया यह जवाब

कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हिंदुत्व ज्ञान’ पर सवाल उठाया था।

Rajasthan Assembly Elections: PM Narendra Modi imparts a lesson in Hindutva to Rahul Gandhi | Twitte- India TV Hindi Rajasthan Assembly Elections: PM Narendra Modi imparts a lesson in Hindutva to Rahul Gandhi | Twitter

जोधपुर: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रचार अभियान में तेजी ला दी है। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमले बोल रहे हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हिंदुत्व ज्ञान’ पर सवाल उठाया था। राहुल ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी हिंदुत्व की नींव के बारे में भी नहीं जानते हैं। प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल को इसका जवाब दिया है।

‘हिंदुत्व हिमालय से भी ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है’
राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुत्व हिमालय से भी ऊंचा है और समुद्र से भी गहरा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुत्व को समझना आसान नहीं है। प्रधानमंत्री ने राहुल और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘ऋषि मुनियों ने भी कभी दावा नहीं किया कि उनको हिंदू और हिंदुत्व का पूरा ज्ञान है। ये इतना विशाल है कि इस पूरे ज्ञान को समेटना इंसान के बस की बात नहीं है। इस ज्ञान का भंडार मेरे पास है, मैं ऐसा दावा कभी नहीं कर सकता, लेकिन नामदार कर सकते हैं।’

‘कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक कहा था’
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने लिखित में कहा था कि भगवान राम का कोई प्रमाण नहीं है, उन्होंने कहा कि यह काल्पनिक पात्र है। अब ये मुझसे पूछ रहे हैं कि मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान है कि नहीं। वे कह रहे हैं कि मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, क्या राजस्थान इस मुद्दे पर वोट करेगा? आप पूछ रहे हो कि मोदी की जाति कौनसी है, कहां से हिंदुत्व सीखकर आए हो भाई?’

‘झूठ फैलाने की यूनिवर्सिटी बन गई है कांग्रेस’
राजस्थान के जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस झूठ फैलाने में एक यूनिवर्सिटी बन गई है, जहां झूठ की पीएचडी का जन्म हुआ है। जो ज्यादा माल लेकर झूठ बोलने में पारंगत हो जाता है उनको नई पदवी दी जाती है। राजस्थान में भी कांग्रेस हारने वाली है। राजनीति में कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। अपने आपको तीस मार खां समझने वाले करोड़पतियों को कानून बनाकर मैंने रोडपति बना दिया।' 

राहुल ने प्रधानमंत्री के हिंदुत्व ज्ञान पर उठाए थे सवाल
राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में मोदी के हिंदुत्व ज्ञान पर सवाल उठाते हुए कहा था, 'हिंदुत्व का सार क्या है? गीता क्या कहती है? वह ज्ञान हर किसी के साथ है, ज्ञान आपके चारों ओर है। प्रत्येक जीवित चीज के पास ज्ञान है। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्व की नींव के बारे में नहीं जानते। वह किस प्रकार के हिंदू हैं।'

चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :

विधानसभा चुनाव 2018

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

लोकसभा चुनाव 2019