Hindi News इलेक्‍शन लोकसभा चुनाव 2019 महाराष्ट्र में BJP-Shivsena ने मिलकर कर दी थी कांग्रेस-NCP को पटखनी, 2014 के आंकड़ों पर एक नजर

महाराष्ट्र में BJP-Shivsena ने मिलकर कर दी थी कांग्रेस-NCP को पटखनी, 2014 के आंकड़ों पर एक नजर

2014 के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में कुल 8,07,98,823 वोट थे जिनमें से 4,82,84,284 वोट डाले गए थे, यानि लगभग 59.75 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। कुल डाले गए वोटों में से 27.56 प्रतिशत यानि 1,33,08,961 वोट भारतीय जनता पार्टी की झोली में गए थे

Vote Share of BJP, Congress, Shivsena and NCP during 2014 Lok Sabha Elections- India TV Hindi Vote Share of BJP, Congress, Shivsena and NCP during 2014 Lok Sabha Elections

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच अभी तक सीट बटवारे का फैसला नहीं हो पाया है जबकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच राज्य की 49 में से लगभग 40 सीटों पर सहमति बन चुकी है। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था जबकि एनसीपी और कांग्रेस एक साथ थे। राज्य में क्षेत्रीय दलों यानि शिवसेना और एनसीपी की मजबूत पकड़ से भाजपा और कांग्रेस को उनके साथ गठबंधन के लिए मजबूर होना पड़ता है।

2014 के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में कुल 8,07,98,823 वोट थे जिनमें से 4,82,84,284 वोट डाले गए थे, यानि लगभग 59.75 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। कुल डाले गए वोटों में से 27.56 प्रतिशत यानि 1,33,08,961 वोट भारतीय जनता पार्टी की झोली में गए थे और पार्टी 23 सीटें जीतने में कामयाब हो गई थी। दूसरे नंबर पर भाजपा की सहयोगी शिवसेना रही जिसे 20.82 प्रतिशत यानि 1,00,50,652 वोट मिले थे शिवसेना 18 सीटें जीतने में कामयाब हो गई थी। कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही और 18.29  प्रतिशत यानि 88,30,190 वोट ले पायी थी जबकि शरद पवार की पार्टी NCP 16.12 प्रतिशत वोटों के साथ 77,82,275 वोट ही प्राप्त कर सकी।

Vote Share of BJP, Congress, Shivsena and NCP during 2014 Lok Sabha Elections

महाराष्ट्र में गैर पंजीकृत और निर्दलीय पार्टियों की भी अच्छी पैठ है और कई जगहों पर निर्दलीय और गैर पंजीकृत पार्टियों के उम्मीदवार अच्छा वोट प्राप्त करते हैं। 2014 के चुनाव में गैर पंजीकृत पार्टियां कुल मिलाकर 32.94 लाख वोट लेने में कामयाब हो गईं थी जबकि निर्दलीय उम्मीदवार 15,77,114 यानि कुल वोटिंग का 3.27 प्रतिशत वोट निकालने में कामयाब रहे।