A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 PM मोदी और खुद के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए RJD पर जमकर बरसे नीतीश कुमार

PM मोदी और खुद के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए RJD पर जमकर बरसे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने गुरुवार को उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल की जमकर आलोचना की।

Vote for NDA, help Narendra Modi return to power, says Nitish Kumar | Facebook- India TV Hindi Vote for NDA, help Narendra Modi return to power, says Nitish Kumar | Facebook

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल की जमकर आलोचना की। नीतीश ने लालू प्रसाद यादव तथा राबड़ी देवी के 15 साल के शासन को पति-पत्नी की सरकार बताते हुए उसके खराब प्रदर्शन को लेकर भी उनपर जमकर निशाना साधा। भागलपुर, जमुई और औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करते हुये कुमार ने लोगों से NDA को वोट करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में फिर से लाने की अपील की है।

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश ने कहा कि जब मैं विपक्षी पार्टी की आलोचनाओं को सुनता हूं, वे मेरे और प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह के भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उससे मुझे हैरानी होती है। उन्होंने कहा, ‘आप तथ्यों के आधार पर किसी की भी आलोचना कर सकते हैं। लेकिन लोकतंत्र में, किसी को जनता के बीच बोलते हुए कुछ शिष्टाचार को कायम रखना चाहिए।’ कुमार ने कहा कि 15 साल तक राज्य में पति-पत्नी ने सत्ता का मजा लिया। उन्होंने कहा, ‘वे अच्छी सड़कों जैसी बुनियादी सुविधा भी सुनिश्चित नहीं कर सके थे। राज्य में जो भी प्रगति हुई है, वह नवंबर, 2005 में हमारे द्वारा राज्य की बागडोर संभाले जाने के बाद हुई है।’

लालू प्रसाद और बाद में उनकी पत्नी 1990 से 2005 तक राष्ट्रीय जनता दल के शासन के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री रहे। कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी के सत्ता में आने के साथ शुरू हुई विकास यात्रा में दलित, ओबीसी, महिला समेत समाज के किसी भी वर्ग को पीछे नहीं छोड़ा गया है। जेडीयू नेता ने कहा, ‘राज्य के सभी गांवों को विद्युतीकृत किया गया है और सड़कों के माध्यम से जोड़ा गया है। रोजगार सृजन और कौशल विकास सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं शुरू की गई हैं।’