A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 पीएम मोदी ने राफेल सौदे में फ्रांस से समानांतर बात कर के शहीदों का अपमान किया: राहुल गांधी

पीएम मोदी ने राफेल सौदे में फ्रांस से समानांतर बात कर के शहीदों का अपमान किया: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे में फ्रांस से समानांतर बात करने और इस सौदे में ‘चोरी’ कर शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Rahul Gandhi

भिंड (मप्र): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे में फ्रांस से समानांतर बात करने और इस सौदे में ‘चोरी’ कर शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनावों में अपनी हार को देख कर इन दिनों उदास से हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी…, फ्लाप शो। आप उनका चेहरा देख लो उदास से हैं, हार गए हैं।’’

कांग्रेस उम्मीदवार सुधा राय के समर्थन में बुधवार को यहां एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘वायुसेना के अधिकारियों ने लिखा है कि नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के साथ समानांतर बातचीत की। चौकीदार ने राफेल के निर्माता दसॉल्ट से भी सीधी चर्चा की…चौकीदार को देश को बताना चाहिये कि उन्होने ऐसा क्यों किया।’’

उन्होने कहा कि “जब आपने (मोदी) चोरी की थी, तब आपने सोचा की आप भिंड के युवाओं से रोजगार छीन रहे हो, नहीं। तब आपने सोचा आप शहीदों का अपमान कर रहे हो, नहीं। ये बातें आपने नहीं सोची। मगर नरेन्द्र मोदी जी, न्याय से कोई नहीं बच सकता।’’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राफेल लड़ाकू विमान के फ्रांस में निर्माण के सरकार के फैसले से देश के युवाओं के रोजगार के अवसर कम हो गए। 

उन्होने कहा, ‘‘भिंड के युवा सीमा पर देश की रक्षा करते हैं और हिन्दुस्तान के शहीदों के सूची देखिए। इसमें एक नहीं अनेक भिंड के युवाओं के नाम मिलेगें। अब चौकीदार जी मैं एक बात पूछना चाहता हूं, आपने जो 30,000 करोड रुपये भिंड के युवाओं से छीने, चोरी किए। आपने जब ये पैसा अंनिल अंबानी के बैंक खाते में डाला तो आपको क्या लगा।... भिंड के युवा अपनी जान दे रहे हैं और देश का प्रधानमंत्री उन्हीं युवाओं से चोरी करके एक बैंक खाते में पैसा डाल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि मीडिया ने जब रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से पूछा कि आपको राफेल सौदे में बारे में क्या लगाता है तो पर्रिकर ने कहा, ‘‘मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता। ये तो काम नरेन्द्र मोदी ने किया। आप, उनसे जाकर पूछिए।’’