A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 राहुल गांधी के पास कुल अचल संपत्ति 10.08 करोड़ रुपए कीमत के बराबर

राहुल गांधी के पास कुल अचल संपत्ति 10.08 करोड़ रुपए कीमत के बराबर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल के वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय जो एफिडेविट उन्होंने दिया है उसमें उन्होंने अपनी कुल अचल संपत्ति 10.08 करोड़ रुपये बताई है।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल के वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय जो एफिडेविट उन्होंने दिया है उसमें उन्होंने अपनी कुल अचल संपत्ति 10.08 करोड़ रुपये बताई है। राहुल गांधी ने अचल संपत्ति में बहन प्रियंका के साथ ज्वाइंट मालिकाना मेहरौली में कृषि भूमि जिसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए है। वहीं गुरुग्राम के सिलोखेड़ा गांव में 7.93 करोड़ रुपए की कमर्शियल बिल्डिंग भी उनके नाम पर है। 

राहुल गांधी ने अपनी कुल चल संपत्ति 5.80 करोड़ रुपए बताई है। उनके पास कैश इन हैंड 40 हजार रुपये हैं जबकि बैंकों में 17.93 करोड़ रुपए जमा हैं। राहुल गांधी के पास 333.3 ग्राम सोना है। म्युचुअल फंड और बाजार से जुड़ी निवेश योजनाओं में 5.19 करोड़ रुपए हैं जबकि पीपीएफ, एनएसएस जैसी अन्य निवेश योजनाओं में 39.89 लाख रुपये जमा हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से बृहस्पतिवार को बहन प्रियंका गांधी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। वह उत्तर प्रदेश में अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। 

वामपंथी दलों को संदेश देते हुए राहुल ने कहा कि वह केरल में सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ सरकार के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलेंगे और उनकी सारी आलोचनाओं का घूंट पी लेंगे। दरअसल, वाम दल वायनाड से उनके चुनाव लड़ने से नाराज हैं। 

राहुल ने यहां वायनाड जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर ए आर अजयकुमार को नामांकन से जुड़े कागजात सौंपें। इस अवसर पर उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, के सी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक भी थे। (इनपुट-एजेंसी)