Hindi News इलेक्‍शन लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव में अपनी हार को देखते हुए सत्ता के लिए भूखे मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में सारी मर्यादाओं को लांघ दिया: अमरिंदर सिंह

चुनाव में अपनी हार को देखते हुए सत्ता के लिए भूखे मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में सारी मर्यादाओं को लांघ दिया: अमरिंदर सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी पर टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि मोदी ने सत्ता में रहने की अपनी लालसा के लिए ओछेपन की सारी हदें पार कर दी हैं।

Captain Amarinder Singh- India TV Hindi Captain Amarinder Singh

खटकर कलां (पंजाब): पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी पर टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि मोदी ने सत्ता में रहने की अपनी लालसा के लिए ओछेपन की सारी हदें पार कर दी हैं। अमरिंदर ने यहां पत्रकारों से कहा, "लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए सत्ता के लिए भूखे मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में सारी मर्यादाओं को लांघ दिया है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की टिप्पणियां उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाती हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस बयान की चहुंओर निंदा इस बात को दिखाता है कि कोई भी व्यक्ति या राजनैतिक संस्थान, जो चुनाव को एक गंभीर लोकतांत्रिक प्रक्रिया समझता है, वह इस आधारहीन प्रोपेगेंडा का समर्थन नहीं करेगा। स्कूल में राजीव गांधी के वरिष्ठ रहे सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को अपने लिए अबतक का सबसे सभ्य, ईमानदार और विनम्र व्यक्ति करार दिया।

अमरिंदर ने कहा, "राजीव ने देश के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी और हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री गत पांच वर्षो से संभाल रहे कुर्सी की मर्यादा का ख्याल नहीं करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री का नाम उनके द्वारा बनाए गए निम्न स्तर के चुनाव प्रचार में घसीट रहे हैं।"