Hindi News इलेक्‍शन लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव: वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रिटायर्ड जज कर्णन

लोकसभा चुनाव: वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रिटायर्ड जज कर्णन

मद्रास और कलकत्ता हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज सी. एस. कर्णन वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

Lok Sabha Elections 2019: Retired Justice CS Karnan to take on Narendra Modi in Varanasi- India TV Hindi Lok Sabha Elections 2019: Retired Justice CS Karnan to take on Narendra Modi in Varanasi | PTI File

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से भले ही प्रमुख दलों ने अपने कैंडिडेट्स का ऐलान न किया हो, लेकिन एक रिटायर्ड जज उनके खिलाफ ताल ठोकने के लिए तैयार दिख रहे हैं। IANS की एक खबर के मुताबिक, मद्रास और कलकत्ता हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज सी. एस. कर्णन वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। कर्णन ने कहा है कि वह वाराणसी में अपने नामांकन के लिए काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM मोदी भी 26 अप्रैल को वाराणसी से अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

63 वर्षीय सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा, ‘मैंने मोदी के खिलाफ वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब मैं वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए प्रारंभिक काम कर रहा हूं।’ वह पहले ही मध्य चेन्नई लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं और वाराणसी उनका दूसरा निर्वाचन क्षेत्र होगा। कर्णन ने 2018 में एंटी-करप्शन डाइनेमिक पार्टी (ACDP) का गठन किया था जिसके उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया।

नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनावों में वाराणसी से जबर्दस्त जीत दर्ज  की थी | AP Photo

कर्णन अदालत की अवमानना के लिए दोषी पाए जाने वाले पहले आसीन न्यायाधीश थे। उन्हें जून 2017 में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद 6 महीने की जेल की सजा काटनी पड़ी। वहीं, वाराणसी की बात करें तो अभी तक कांग्रेस या समाजवादी पार्टी/बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। हालांकि समय-समय पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ संभावित उम्मीदवारों के नाम आते रहे हैं लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।