A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में हुई 64% वोटिंग, हिंसा की खबरों के बीच प. बंगाल में पड़े सबसे ज्यादा 76.59% वोट

लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में हुई 64% वोटिंग, हिंसा की खबरों के बीच प. बंगाल में पड़े सबसे ज्यादा 76.59% वोट

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि सोमवार को लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में 64 फीसदी वोट पड़े हैं।

<p>लोकसभा चुनाव 2019</p>- India TV Hindi लोकसभा चुनाव 2019

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि सोमवार को लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में 64 फीसदी वोट पड़े हैं। अगर राज्यों के हिसाब से देखें तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.59 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके अलावा राजस्थान में 66.65 फीसदी, ओडिशा में 64.05 फीसदी, झारखंड में 63.77 फीसदी, मध्य प्रदेश में 66.68 फीसदी, बिहार में 58.92 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 56.50 फीसदी, महाराष्ट्र में 55.88 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में 9.79 फीसदी वोटिंग हुई है।

9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान

चौथे चरण में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ। आज महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हुआ। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई। बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 116 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें 66 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं, 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के तहत 91 सीटों पर मतदान हुआ था जबकि 18 अप्रैल को हुए दूसरे चरण में 95 सीटों पर वोट डाले गए थे।

BJP के लिए अहम है चौथा चरण

भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी। बाकी बची 16 सीटों में से 2 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (6) और बीजू जनता दल (6) जैसी विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी।

प. बंगाल में हिंसा

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा की खबर है। राज्‍य के आसनसोल में मतदान केंद्र संख्‍या 125-129 के निकट टीएमसी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच जमकर झड़प हुई। इस बीच कुछ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो की कार का शीशा तोड़ दिया। हालांकि, प. बंगाल ही वो राज्या है जहां सबसे ज्यादा 76.59 फीसदी वोटिंग हुई है।