Hindi News इलेक्‍शन लोकसभा चुनाव 2019 ये नरेंद्र मोदी का डर है कि एक-दूसरे का मुंह न देखनेवाले इकट्ठे हो गए: अमित शाह

ये नरेंद्र मोदी का डर है कि एक-दूसरे का मुंह न देखनेवाले इकट्ठे हो गए: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुरादाबाद में आयोजित एक जनसभा में बीजेपी और एनडीए के खिलाफ बनाए गए महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि    ये नरेंद्र मोदी का डर ही है जिसकी वजह से कभी एक-दूसरे का मुंह भी नहीं देखनेवाले लोग आज इकट्ठे हो रहे हैं।

Amit Shah- India TV Hindi Image Source : ANI Amit Shah

मुरादाबाद: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुरादाबाद में आयोजित एक जनसभा में बीजेपी और एनडीए के खिलाफ बनाए गए महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ये नरेंद्र मोदी का डर ही है जिसकी वजह से कभी एक-दूसरे का मुंह भी नहीं देखनेवाले लोग आज इकट्ठे हो रहे हैं। नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई से ये लोग डरे हुए हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार करनेवाले लोग आज फिर इकट्ठे हो गए हैं। ये लोग अपने स्वार्थ के चलते देश को आगे बढ़ने नहीं देना चाहते।  

अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासन का जिक्र करते हुए कहा, '2 साल हो गए किसी की मजाल नहीं है कि मां-बेटी के सामने आंख उठाकर देख पाए ऐसा शासन है (यूपी)। जो बड़े तीसमार खान बनकर चलते थे आज वो पुलिस स्टेशन जा के कहते हैं कि दरोगा जी अरेस्ट कर लो हमारा एनकाउंटर ना हो जाए।'

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने एक गरीब परिवार के चाय बेचनेवाले के देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है।