A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 पीएम मोदी ने पिछली बार मतों के अंतर का वाराणसी में तोड़ा रिकॉर्ड, लाखों वोटों के अंतर से आगे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने पिछली बार मतों के अंतर का वाराणसी में तोड़ा रिकॉर्ड, लाखों वोटों के अंतर से आगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है। नरेंद्र मोदी 385,334 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे चल रहे है।

<p>Modi</p>- India TV Hindi Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है। नरेंद्र मोदी 385,334 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे चल रहे है। नरेंद्र मोदी पिछली बार आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल से 371,784 मतों से जीते थे। 

नरेंद्र मोदी को जारी मतगणना में 545056, शालिनी यादव (सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी) को 159722 और कांग्रेस के अजय राय को 108745 वोट मिले है। जारी मतगणना के बीच भाजपा उम्मीदवार 542 लोकसभा सीटों में से 296 सीटों पर आगे चल रहे हैं।  और शुरूआती रुझानों के अनुसार, मोदी अपने सभी प्रतिद्वन्द्वियों से आगे चल रहे हैं।