A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव आयोग ने भाजपा की अर्जी के बाद पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रशासन से रिपोर्ट मांगी

चुनाव आयोग ने भाजपा की अर्जी के बाद पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रशासन से रिपोर्ट मांगी

पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य को अति संवेदनशील घोषित करने की भाजपा की अपील पर चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी से ‘जमीनी स्तर’ पर रिपोर्ट मांगी।

चुनाव आयोग ने भाजपा की अर्जी के बाद पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रशासन से रिपोर्ट मांगी- India TV Hindi Image Source : FILE चुनाव आयोग ने भाजपा की अर्जी के बाद पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रशासन से रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य को अति संवेदनशील घोषित करने की भाजपा की अपील पर चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी से ‘जमीनी स्तर’ पर रिपोर्ट मांगी। आयोग के सूत्रों ने बताया कि (पश्चिम बंगाल के) मुख्य निर्वाचन अधिकारी को वास्तविक जमीनी स्तर को लेकर रिपोर्ट देनी है।

भाजपा ने मांग की थी कि राज्य में सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल तैनात किये जाएं। आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह हर राज्य में होता है।’’

चुनाव आयोग के अधिकारियों सें भेंट करने के बाद कानून मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि पश्चिम बंगाल को अति संवेदनशील राज्य घोषित किया जाए। हमने यह भी मांग की कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल तैनात किये जाएं।’’

भाजपा ने चुनाव आयोग से उन पुलिस अधिकारियों का तबादला करने की भी मांग की है जिनकी चुनाव निष्पक्षता संदेह के घेरे में हैं। उसने कोलकाता के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को चुनाव ड्यूटी से हटाने की भी दरख्वास्त की।