A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 BJP को हराने के लिए पूरानी बातें भुलाकर एक साथ आना होगा, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले चंद्रबाबू

BJP को हराने के लिए पूरानी बातें भुलाकर एक साथ आना होगा, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले चंद्रबाबू

पिछले ही हफ्ते नायडू ने कहा था कि ‘राजनीतिक बाध्यता’ गैर भाजपा दलों को भाजपा से मुकाबला करने के वास्ते तीसरा मोर्चा बनाने के लिए साथ आने को बाध्य करेगी।

Chandrababu Naidu steps up efforts to build third front; meets Pawar, Farooq Abdullah - India TV Hindi Chandrababu Naidu steps up efforts to build third front; meets Pawar, Farooq Abdullah 

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि उनका मकसद भारतीय जनता पार्टी को हराना है और BJP को हराने के लिए पुरानी बातें भुलाकर विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा। चंद्रबाबू ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को मिलकर एक साथ आने की जरूरत है।

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी चंद्रबाबू के साथ मुलाकात काफी अच्छी रही, उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान लोकतंत्र और देश के भविष्य को बचाने को लेकर चर्चा हुई, उन्होने कहा कि आगे काम करने के लिए वह मिलकर साथ आ रहे हैं और सभी विपक्षी दलों को मिलकर साथ आने की जरूरत है। 

इससे पहले नायडू ने  यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला से भेंट की।​ तेदेपा सूत्रों ने बताया कि नायडू यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘संयोग से’ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से भी मिले और उन्होंने उनके साथ गैर भाजपा दलों को साथ लाने की जरुरत के बारे में संक्षिप्त चर्चा की। तेदेपा प्रमुख के इस मामले पर चर्चा के लिए बाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे। हफ्ते भर के अंदर ही उनकी यह दिल्ली की दूसरी यात्रा है।

Farooq Abdullah, Sharad Pawar and N Chandrababu Naidu

पिछले ही हफ्ते नायडू ने कहा था कि ‘राजनीतिक बाध्यता’ गैर भाजपा दलों को भाजपा से मुकाबला करने के वास्ते तीसरा मोर्चा बनाने के लिए साथ आने को बाध्य करेगी।

आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र के इनकार के बाद इस साल के शुरू में राजग से अलग होने वाले पूर्व भाजपा सहयोगी नायडू ने यहां 27 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती, जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, और पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा से भेंट की थी।