Hindi News इलेक्‍शन लोकसभा चुनाव 2019 BJP और आकाली दल के बीच पंजाब में हुआ सीटों का बटवारा, 13 में से 3 सीटों पर होंगे भाजपा उम्मीदवार

BJP और आकाली दल के बीच पंजाब में हुआ सीटों का बटवारा, 13 में से 3 सीटों पर होंगे भाजपा उम्मीदवार

2014 के लोकसभा चुनावों में पंजाब की 13 सीटों में से 4-4 आम आदमी पार्टी और अकाली दल के खाते में गई थीं जबकि 3 सीटें कांग्रेस और भाजपा को 2 सीटें मिली थीं

BJP and Akali Dal decides seat sharing in Punjab for upcoming Lok Sabha Elections- India TV Hindi BJP and Akali Dal decides seat sharing in Punjab for upcoming Lok Sabha Elections

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी अकाली दल के बीच सीटों के बटवारे को लेकर फैसला हो गया है। गुरुवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अकाली दल नेता तथा पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के बीच हुई बैठक में सीटों के बटवारे को लेकर फैसला हुआ।

पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं और दोनो पार्टियों के गठबंधन ने सभी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का पैसला किया है, इनमें से 10 पर अकाली दल अपना उम्मीदवार उतारेगा जबकि 3 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

2014 के लोकसभा चुनावों में पंजाब की 13 सीटों में से 4-4 आम आदमी पार्टी और अकाली दल के खाते में गई थीं जबकि 3 सीटें कांग्रेस और भाजपा को 2 सीटें मिली थीं, 2014 में भी भाजपा और अकाली दल के बीच गठबंधन था और भाजपा ने उस साल भी 3 सीटों पर चुनाव लड़कर 2 पर जीत हासिल की थी।

2014 के लोकसबा चुनावों में पंजाब में लगभग 1.38 करोड़ वोट पड़े थे जिसमें भाजपा और अकाली गठबंधन को 48 लाख से ज्यादा, कांग्रेस को 45.75 लाख और आम आदमी पार्टी को 33.73 लाख वोट मिले थे।