A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 कश्मीर की अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में होगा चुनाव, ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

कश्मीर की अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में होगा चुनाव, ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर तीन चरणों में मतदान कराने को लेकर भाजपा नीत राजग सरकार पर तंज कसा।

<p>asaduddin owaisi</p>- India TV Hindi asaduddin owaisi

हैदराबाद: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर तीन चरणों में मतदान कराने को लेकर भाजपा नीत राजग सरकार पर तंज कसा। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने मंगलवार रात यहां एक सभा में कहा, ‘‘क्या आपने कभी सुना है कि एक संसदीय सीट पर तीन दिन में, तीन चरणों में चुनाव हो... अनंतनाग में चार जिले हैं। दो ज़िलों में पहले चरण में मतदान है जबकि एक जिले में दूसरे और एक चरण में तीसरे चरण में मतदान है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वाह मोदीजी वाह! आपने कश्मीर को क्या बना दिया। आपके शासन की वजह से एक संसदीय सीट पर चुनाव तीन चरण में हो रहा है।’’

ओवैसी ने कहा कि भाजपा पीडीपी की साझेदारी में राज्य की सत्ता पर काबिज़ थी और भाजपा-पीडीपी सरकार गिरने के बाद से वहां राज्यपाल शासन है। सांसद ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन यह नहीं कराए जा रहे हैं क्योंकि चुनाव आयोग ने खराब हालात की वजह से अक्षमता जाहिर की है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा को पिछले साल नवंबर में भंग कर दिया गया था। जून में भाजपा ने महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और सरकार गिर गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के मुताबिक प्रशासन ने बताया है कि राज्य में हालिया हिंसा की वजह से केंद्रीय बलों की कमी है, जिस वजह से सिर्फ लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है।

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित भाषण का जिक्र किया जिसमें उन्होंने एक चाय बेचने वाले का किस्सा सुनाया था जिसने सीवर की गैस से ईंधन बनाने की संभावना जताई थी। सांसद ने बिहार के सीतामढ़ी में कथित रूप से पुलिस की प्रताड़ना की वजह से दो युवकों की मौत पर नीतीश कुमार सरकार पर भी हमला बोला। रमज़ान में चुनाव को लेकर फिक्र जताने वालों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि चुनावों का त्योहारों से कोई लेना-देना नहीं है।