Hindi News इलेक्‍शन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 BJP और कांग्रेस से समझौते का सवाल ही नहीं: मायावती

BJP और कांग्रेस से समझौते का सवाल ही नहीं: मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने छत्तीसगढ़ चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया।

<p>बसपा अध्यक्ष मायावती...- India TV Hindi Image Source : PTI बसपा अध्यक्ष मायावती ने छत्तीसगढ़ चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने छत्तीसगढ़ चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका गठजोड़ भाजपा या कांग्रेस से गठबंधन करने के बजाय विपक्ष में बैठना पसंद करेगा। छत्तीसगढ़ में बसपा अजित जोगी की अगुवाई वाली जनता कांग्रेस-छत्तीसगढ़ (जे) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

मायावती ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बसपा और जनता कांग्रेस-छत्तीसगढ़ (जे) के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा। ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी अन्य दल से समर्थन लेने की कल्पना नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा ‘‘हमें और अजित जोगी जी को (पूर्ण बहुमत मिलने का) पूरा भरोसा है, मगर जहां तक भाजपा और कांग्रेस से गठबंधन की बात है तो ऐसा करने के बजाय हम विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे।’’ 

मालूम हो कि जनता कांग्रेस-छत्तीसगढ़ (जे)-बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार जोगी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि राजनीति में किसी भी सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए कुछ भी हो सकता है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसी कोई स्थिति नहीं बनेगी। जोगी के इसी बयान पर मायावती ने आज प्रतिक्रिया दी है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि बसपा-जनता कांग्रेस-छत्तीसगढ़ (जे) गरीबों, किसानों, मजदूरों, दलितों और पिछड़ों को मजबूत करने के लिए काम कर रही हैं जबकि भाजपा और कांग्रेस इन तबकों की हितैषी कतई नहीं हैं। इन वर्गों के मामले में ये दोनों पार्टियां ‘सांपनाथ’ और ‘नागनाथ’ हैं। इनका साथ लेने का सवाल ही नहीं है। 

बसपा और जनता कांग्रेस-छत्तीसगढ़ (जे) ने सितम्बर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव गठबंधन करके लड़ने का एलान किया था। प्रदेश की 90 में से 55 सीटों पर जनता कांग्रेस-छत्तीसगढ़ (जे) और 35 सीटों पर बसपा ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। गठबंधन के तहत ये भी एलान किया गया है कि अगर बहुमत मिला तो जोगी मुख्यमंत्री होंगे।