A
Hindi News चुनाव 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 Chhattisgarh Assembly Elections 2018: किस सीट पर कब होगा मतदान और मतगणना, ये है छत्‍तीसगढ़ में चुनाव का पूरा कार्यक्रम

Chhattisgarh Assembly Elections 2018: किस सीट पर कब होगा मतदान और मतगणना, ये है छत्‍तीसगढ़ में चुनाव का पूरा कार्यक्रम

Chhattisgarh Assembly Elections 2018: नवंबर-दिसंबर में 5 राज्‍यों में होने वाले चुनावों में सिर्फ छत्‍तीसगढ़ एक मात्र राज्‍य है जहां 2 चरणों में मतदान होना है।

<p>Chhattisgarh Election Dates</p>- India TV Hindi Chhattisgarh Election Dates

Chhattisgarh Assembly Elections 2018: छत्‍तीसगढ़ में चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। नवंबर-दिसंबर में 5 राज्‍यों में होने वाले चुनावों में सिर्फ छत्‍तीसगढ़ एक मात्र राज्‍य है जहां 2 चरणों में मतदान होना है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्‍य में 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। (Assembly Elections 2018: मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान का पूरा शेडयूल)

चुनाव की तारीखें

इनमें से पहले चरण में 12 नवंबर को सिर्फ 18 सीटों पर मतदान होगा। इनमें से अधिकतर सीटें नक्‍सल प्रभावित दक्षिणी और पूर्वी छत्‍तीसगढ़ की हैं। वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को शेष बची 72 सीटों के लिए चुनाव होगा। पहले चरण के लिए 16 अक्‍टूबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इसके साथ ही प्रत्‍याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 26 अक्‍टूबर से शुरू होगी। 

नामांकन करने और नाम वापस लेने की तारीखें

पहले चरण में नामांकन की प्रक्रिया 16 अक्‍टूबर से शुरू हो गई है। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 23 अक्‍टूबर है। नामांकन की जांच 24 अक्‍टूबर को की जाएगी। वहीं प्रत्‍याशी 26 अक्‍टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। वहीं शेष बची 72 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 26 अक्‍टूबर से शुरू होगी। दूसरे चरण के लिए प्रत्‍याशी 2 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन की जांच 3 नवंबर को की जाएगी। वहीं 5 नवंबर तक प्रत्‍याशी अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले सकते हैं।

पहले चरण में सीटें और मतदान का समय

विधानसभा क्षेत्र मतदान का समय
खैरागढ़ सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
डोंगरगढ़ सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
राजनांदगांव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
डोंगरगांव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
खुज्जी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
मोहला मानपुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
अन्तागढ़ सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
भानुप्रतापपुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
कांकेर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
केशकाल सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
कोण्डागांव सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
नारायणपुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
बस्तर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
जगदलपुर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
चित्रकोट सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
दंतेवाड़ा सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
बीजापुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
कोन्टा सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे

मतगणना की तारीख

छत्‍तीसगढ़ में चुनाव के दोनों चरण 20 नवंबर तक खत्म हो जाएंगे। लेकिन मतगणना के लिए यहां के लोगों को करीब तीन हफ्ते इंतजार करना होगा। शेष चार राज्‍यों में मतदान प्रक्रिया समाप्‍त होने के बाद 11 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी।

Chhattigarh Election 2018

भाजपा-कांग्रेस के बीच जोगी तीसरा फैक्‍टर

छत्‍तीसगढ़ की स्‍थापना के बाद से हुए तीनों चुनावों में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा है। पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मामूली अंतर से सरकार बनाने में कामयाब रही थी। लेकिन तब पूर्व मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी कांग्रेस के साथ थे। लेकिन इस बार सत्‍ता के समीकरण अलग हैं। इस बार अजीत जोगी अपनी जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ के साथ अलग खड़े हैं, वहीं मायावती के साथ गठबंधन के बाद यहां चुनावी गणित काफी हद तक उलझ चुका है।

पांचों राज्‍यों में मतदान का पूरा शेडयूल

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों यानि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 5 राज्यों में 12 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर के दौरान मतदान होगा और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। इन 5 राज्यों में से फिलहाल 3 राज्यों यानि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जबकि तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है।

5 राज्यों में चुनाव का पूरा शिड्यूल इस तरह से है

Assembly Elections 2018
राज्य नामांकन भरने का अंतिम दिन नामांकन पत्र की जांच नामांकन वापस लेने का दिन मतदान मतगणना
मध्य प्रदेश 9 नवंबर 12 नवंबर 14 नवंबर 28 नवंबर 11 दिसंबर
राजस्थान 19 नवंबर 20 नवंबर 22 नवंबर 7 दिसंबर 11 दिसंबर
तेलंगाना 19 नवंबर 20 नवंबर 22 नवंबर 7 दिसंबर 11 दिसंबर
छत्तीसगढ़  23 अक्तूबर, 2 नवंबर 24 अक्तूबर 3 नवंबर 26 अक्तूबर, 5 नवंबर 12 नवंबर, 20 नवंबर 11 दिसंबर
मिजोरम 9 नवंबर 12 नवंबर 14 नवंबर 28 नवंबर 11 दिसंबर

चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :

विधानसभा चुनाव 2018

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

लोकसभा चुनाव 2019