A
Hindi News बिज़नेस मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग से आगे निकल जाएगी: एचडीएफसी बैंक

मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग से आगे निकल जाएगी: एचडीएफसी बैंक

मुंबई: निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक को लगता है कि अगले वित्त वर्ष से मोबाइल के जरिए होने वाला बैंकिंग लेनदेन इंटरनेट बैंकिंग से आगे निकल जाएगा। एचडीएफसी बैंक के डिजिटल बैंकिंग प्रमुख

मोबाइल बैंकिंग नेट...- India TV Hindi मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग से आगे निकल जाएगी: एचडीएफसी बैंक

मुंबई: निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक को लगता है कि अगले वित्त वर्ष से मोबाइल के जरिए होने वाला बैंकिंग लेनदेन इंटरनेट बैंकिंग से आगे निकल जाएगा। एचडीएफसी बैंक के डिजिटल बैंकिंग प्रमुख नितिन चुघ ने यहां सेवाददाताओं से कहा, मोबाइल का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है, यह इंटरनेट के जरिए होने वाले लेनदेन को पीछे छोड़ देगा। हमारा मानना है कि अगले साल यह इंटरनेट बैंकिंग से आगे निकल जाएगी।

बैंक में मोबाइल से होने वाले कारोबार के आंकड़े देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक लोग मोबाइल फोन के जरिए ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और यही इसके इस्तेमाल में भी दिखाई देगा। इस साल अप्रैल में बैंक में 5,686 करोड़ रुपए के लेनदेन के 17.46 लाख मोबाइल लेनदेन हुए। इस लिहाज से यह इस वर्ग के बाजार में अग्रणी स्थिति में पहुंच गया है। हालांकि लेनदेन की संख्या के लिहाज से 78.48 लाख पर स्टेट बैंक सबसे आगे है।

उन्होंने कहा कि बैंक में मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग दोनों को मिलाकर होने वाला लेनदेन कुल बैंक लेनदेन के समक्ष 63 प्रतिशत तक पहुंच गया है। दो साल पहले यह आंकड़ा 44 प्रतिशत पर था जबकि एक दशक पहले यह 13 प्रतिशत पर था।