A
Hindi News बिहार पटना ईवीएम ने मतदान के अधिकार को और मजबूत किया: नीतीश

ईवीएम ने मतदान के अधिकार को और मजबूत किया: नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले जब बैलेट पेपर से मतदान होता था, तब बहुत गड़बड़ी होती थी। मतदान केंद्र तक लूट लिया जाता था, उस पर कब्जा हो जाता था। ईवीएम आने के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लगी है। 

ईवीएम ने मतदान के अधिकार को और मजबूत किया: नीतीश- India TV Hindi ईवीएम ने मतदान के अधिकार को और मजबूत किया: नीतीश

पटना: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर उठे विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां बुघवार को कहा कि ईवीएम पूरी तरह ठीक है। इसके साथ अब वीवीपैट (वोटर-वेरिफिएबल पेपर अडिट ट्रेल) आ गया है, यह बहुत है। 

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ईवीएम ने लोगों के मतदान के अधिकार को और मजबूत किया है। 

उन्होंने कहा कि पहले जब बैलेट पेपर से मतदान होता था, तब बहुत गड़बड़ी होती थी। मतदान केंद्र तक लूट लिया जाता था, उस पर कब्जा हो जाता था। ईवीएम आने के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लगी है। 

उन्होंने कहा, "ईवीएम को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, उससे मैं सहमत नहीं हूं।"

कांग्रेस द्वारा ईवीएम का विरोध किए जाने के पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, "ईवीएम लाया कौन था? इसे भी लोगों को याद रखना चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि तथाकथित साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा ने लंदन में प्रेस कांफ्रेंस कर ईवीएम हैक करने का दावा किया है।